इस विषय पर बहुत समय से लिखने का मन था, लकिन समय के आभाव से संभव नहीं हो पा रहा था| गोस्वामी तुलसीदास जी की पूरी मानस पढ़िए, तो आपको ऐसा नहीं लगेगा, कि इस कथन के अनुकूल मानस मैं कोइ चरित्र था| कम से कम मुझे तो नहीं मिला, और भी अनेक जानकारों से पुछा उनका भी यही कथन था; हाँ ‘गवाँर सूद्र पसु नारी’ यह चारो हैं अवश्य मानस मैं, और उनके साथ किस प्रकार का व्यवाहर तुलसीदास जी ने करा है, वोह भी प्राय: सबको मालूम है|
तुलसीदास जी ने किसी को तारण का अधिकारी नहीं समझा|
दूसरी तरफ रावण एक प्रतिष्टित ब्राह्मण होते हुए, तुलसीदास जी की निंदा का पात्र रहे, वोह भी मात्र अपने कर्मो के कारण|
तो फिर तुलसीदास जी ने यह पंक्ति क्यूँ लिखी, या यह भी चेपक की श्रेणी मैं आती है, अत: बाद मैं इसे जोड़ दिया गया हो| नहीं, यह पंक्ति तुलसीदास जी ने ही लिखी है, और उसके लिखने का कारण था उस समय की सोच|
मानस मैं आपको गुरु के आचरण और उस समय से जुडी हुई रुधीवाद पर परस्पर विरोधी मत मिलेंगे, और उसका कारण था, तुलसीदास जी, अपनी लेखनी से कुछ स्थान, उस समय के धार्मिक समाज, और शक्तिशाली लोगो को देने का प्रयास कर रहे थे| और वोह बहुत आवश्यक भी था, आखिर उसी समय के हिन्दू समाज के लिए ही तो वे लिख रहे थे, और उस समाज मैं अपनी विचारधारा को पहुचाने के लिए यह आवश्यक था, कि कम से कम कुछ धार्मिक समाज, और शक्ति शाली लोग उसका विरोध ना करें |
तो इसे आप बिलकुल अच्छी तरह से समझ लीजिये की यह पंक्ती मात्र उस समय के धार्मिक और शक्तिशाली लोगो की सोच के अनुकूल थी, ताकी उनमें से कुछ लोग तो मानस का विरोध ना करें, और इस प्रकार हर उस व्यक्ती को काम करना पड़ता है, जो समाज मैं बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है |
1 comment :
इस बारे में काफि गलतफहमिया समाज मे मौजूद है , इन्हे दूर करना होगा -प्रसाद बापट
Post a Comment